हरियाणा के डिप्टी सीएम आज हिसार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। मीडिया की माने तो, दुष्यंत चौटाला आज गांव घिराय, सुल्तानपुर, ढंढेरी, रामायण, मेंहदा, खरकड़ा, थुराना, पेटवाड़ तथा उगालन में ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनेंगे। अधिकारियों को भी मौके पर ही पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के डिप्टी सीएम आज हिसार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दुष्यंत चौटाला सुबह गांव घिराय, सुल्तानपुर, ढंढेरी, रामायण, मेंहदा, खरकड़ा, थुराना, पेटवाड़ तथा उगालन में ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनेंगे। अधिकारियों को भी मौके पर ही पहुंचने के आदेश दिए गए हैं। चौटाला 2 जुलाई का सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के जुलाना हलके में रैली कर रहे हैं। इसलिए वे ग्रामीणों को रैली का निमंत्रण भी दे रहे हैं। JJP 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। जिस कारण पूरे प्रदेश में JJP नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, दुष्यंत हिसार लोकसभा से एक बार सांसद रह चुके हैं और एक बार चुनाव हार चुके हैं। उनका हलका उचाना भी हिसार लोकसभा में ही आता है। इस रैली की सफलता के लिए डिप्टी सीएम दुंष्यंत चौटाला, पिता अजय चौटाला, मां नैना चौटाला और दिग्विजय चौटाला पूरा जोर लगा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें