मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रविंद्र मिन्ना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। घटना शुक्रवार को पानीपत के विकास नगर इलाके में हुई, जहां जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना अपने घर के पास थे। तभी हमलावर ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही रविंद्र लहूलुहान होकर गिर पड़े, जबकि उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हो गए। हमलावर की पहचान गांव जागसी के रहने वाले रणबीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले में घायल दोनों व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। रविंद्र मिन्ना की हत्या से उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। जेजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें