हरियाणा: पानीपत में बदमाशों ने हेड कांस्टेबल पर की फायरिंग, स्कॉर्पियो लूटकर भागे; एक गिरफ्तार

0
30
हरियाणा: पानीपत में बदमाशों ने हेड कांस्टेबल पर की फायरिंग, स्कॉर्पियो लूटकर भागे; एक गिरफ्तार

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करनाल के मुनक थाना में दर्ज एक हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त बदमाशों ने पीछा कर रहे असंध सीआईए के एचसी ऋषि को पानीपत पहुंचते ही गोली मार दी और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर फरार हो गए। वारदात बुधवार रात 10 से साढ़े 10 बजे की है। घायल हेड कांस्टेबल ने वारदात की सूचना करनाल व पानीपत सीआईए को दी। जिस सूचना पर पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह व तीनों सीआइए मौके पर पहुंची और घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। पानीपत में हेड कांस्टेबल को गोली मारकर स्कॉर्पियो लेकर भागे 2 बदमाशों और करनाल सिविल लाइन थाना , असन्ध सीआईए में अलसुबह सवा 3 बजे पश्चिमी यमुना नहर बाईपास पर दोबारा मुठभेड़ हुई। दोनो तरफ से फायरिंग हुई। इस बार पुलिस को सफलता मिली। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। दूसरी मुठभेड़ करनाल क्षेत्र में हुई है। पश्चिम यमुना नहर के पास मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के अनुसार असंध सीआईए में तैनात एचसी ऋषि ने बुधवार रात गुप्त सूचना पर हत्या के प्रयास के दो बदमाशों का पीछा शुरू किया। दोनों बदमाश स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे। एचसी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछा कर रहे थे। जब वे पानीपत के काबड़ी गांव में वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंचे तो एचसी ने उन्हें टक्कर मारकर गिराने का प्रयास किया। बदमाश नीचे तो गिरे, लेकिन इसी बीच एक बदमाश ने फायरिंग की। गोली गाड़ी का शीशा तोड़कर एचसी के कंधे में लगी। बदमाश दूसरी गोली मारने के लिए हथियार तैयार करने लगे तो इसी बीच घायल एचसी गाड़ी से बाहर निकल गया। इसका फायदा उठाकर बदमाश ऋषि की ही गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। मौके पर अपनी स्प्लेंडर बाइक छोड़ गए। हेड कांस्टेबल ऋषि ने गोली लगने के बावजूद 300 मीटर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद उसने पानीपत की सीआइए-3 और करनाल सीआईए को वारदात सूचना दी। जिस सूचना पर एसपी लोकेंद्र सिंह व तीनों सीआइए मौके पर पहुंची। वारदात की सूचना मिलते ही पानीपत पुलिस ने सभी थाना व आस पास के जिले सोनीपत, करनाल, रोहतक, जींद की पुलिस को संपर्क किया और वारदात की सूचना देकर गाड़ी नंबर सांझा किया। अब पांच जिलों की पुलिस फरार बदमाश की धरपकड़ में जुट गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here