हिसार के बरवाला में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कॉलेज छात्रा का बैग फतेहाबाद डिपो की बस खिड़की में उलझ गया, जिसके कारण छात्रा बस के टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज बसें बरवाला शहर के अंदर से जाने की बजाय बाईपास जाने लगी हैं। जिसके चलते शहर के अंदर से आने वाली बसों की संख्या घट गई है। जिस कारण से छात्र-छात्राओं को बसों में लटक कर सफर करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, बरवाला के वार्ड 19 में रहने वाली मनीषा हिसार में कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। सुबह के समय मनीषा बरवाला ने पुराने बस स्टैंड पर हिसार जाने के लिए रोडवेज बस पर चढ़ने का प्रयास किया तो अचानक गिर गई और रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। जिससे उसकी जान चली गई।
Image Source : Punjab Kesari
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें