नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली है। पार्टी ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। इस बीच पार्टी को 2 और निर्दलीय विधायकों का साथ मिल गया है। चुनाव में शानदार जीत के बाद 2 निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादयान और राजेश जून बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों ही विधायकों ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा में जहां बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। वहीं जम्मू कश्मीर में भले ही बीजेपी सत्ता तक नहीं पहुंच पायी लेकिन उसके वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें