मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमीरवास गांव के पास एक हरियर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवार चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले में दो सगे भाई है। घायलों को उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। दो मृतक और दोनों घायल बुढे़ड़ा गांव से है। हादसे की सूचना के बाद गांव में भी मातम छा गया। सूचना के बाद लोहारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसा इतना भयंकर था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा वीरवार देर सायं करीब साढे़ सात बजे हुआ। बुढेड़ा वासी पांच युवक किसी कार्य से ढिगावा मंडी आए हुए थे। सायं को वापस अपनी कार से घर लौट रहे थे। ढिगावा मंडी से सिवानी मंडी मार्ग पर गांव अमीरवास और ढाणी लक्ष्मण के बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बुढेड़ा वासी कर्मबीर, कोमल व राजस्थान वासी राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुढेड़ा वासी राजेश ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल अंकित को प्राथमिक उपचार के पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल ले गए। हादसे में मारे गए कर्मबीर व कोमल दोनों सगे भाई है जबकि राजस्थान वासी राकेश गांव बुढे़ड़ा में ही रहता है। मृतक चारों युवक अविवाहित थे और सभी की उम्र करीब 25 से 27 वर्ष है। लोहारू थाना से कार्यकारी एसएचओ एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके पास सड़क हादसे की सूचना आई थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे मगर तब तक सभी को स्वजन भिवानी ले गए। जिसके बाद वे भिवानी पहुंचे। स्वजनों के बयान के आधार पर शुक्रवार को कार्रवाई की जाएगी। हादसे में चार युवकों की मौत हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



