हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में आज 18वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा इस समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए। सांसद अरविंद शर्मा और राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा भी समारोह में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 18वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को डी लिट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स-ला)(आनरिस कोज़ा) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 1216 अभ्यर्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें 740 अभ्यर्थी महिलाएं तथा 476 पुरुष हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें