मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन करने ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग पहुंचे। सीएम नायब सिंह सैनी ने ब्रह्म सरोवर पर पूजा की। गीता यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ केरल के राज्यपाल आरीफ मोहम्मद खान भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे। साथ ही मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन, ओडिशा पवेलियन, हरियाणा पवेलियन और जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पुरुषोत्तमपुरा बाग में देर शाम को भजन संध्या होगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत व गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा पवेलियन का उद्घाटन किया। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि केरला के राज्यपाल, हरियाणा के राज्यपाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वदेशी जागरण मंच के सतीश कुरक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल कार्यक्रम स्थल पर 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आइआइएम त्रिचे के निदेशक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति भी साथ मौजूद रहे। सभी कार्यक्रमों स्थलों पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन द्वारा जारी आई कार्ड के बिना किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने होंगे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस मौके पर सीईओ केडीबी पंकज सेतिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। पांच से 11 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रमउपायुक्त नेहा सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का शुभारंभ वीरवार को हो जाएगा। इस महोत्सव में 5 से 11 दिसंबर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में रोजाना सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 5 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता यज्ञ, 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजेडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजैडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें