हरियाणा: मोदी के फैसलों से कांग्रेस और इंडी गठबंधन का कलेजा फट रहा है- पीएम मोदी

0
54
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुआ है कि “मोदी के फैसलों से कांग्रेस और इंडी गठबंधन का कलेजा फट रहा है। उनसे पाकिस्तान की ये हालत देखी नहीं जा रही, इसलिए अब कांग्रेस वाले उसकी (पाकिस्तान) तरफ से भारत को धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस कह रही है, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, भारत को पाकिस्तान से डरना चाहिए। अरे, ये मोदी का दौर है। हम घर में घुसकर मारते हैं।”

उन्होंने कहा कि “कांग्रेस अब अपने देशविरोधी एजेंडे को छुपा नहीं रही है। ये खुलेआम कह रहे हैं कि मोदी ने जो कुछ किया, उसे चौपट करेंगे। इनके नेता कह रहे हैं, ये कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 लगाएंगे, यानी फिर से आतंकवाद को खुली छूट! फिर से कश्मीर में खून-खराबा! कांग्रेस वालों सुन लो, अब कश्मीर में केवल हमारा तिरंगा लहराएगा। कांग्रेस वालों लिख लो, ये मोदी है, धारा 370 को वापस लाने के सपने को छोड़ दो। कोशिश करोगे, तो लेने के देने पड़ जाएंगे।”

पीएम मोदी ने कहा कि “मैंने वर्षों तक, हरियाणा की रोटी खाई है। यहां की माताओं-बहनों का मुझ पर कर्ज है। ये कर्ज मोदी अपनी मेहनत से लौटाएगा। इसलिए हरियाणा का विकास, मोदी का सपना नहीं, मोदी का संकल्प है।”

News & Image Source: Twitter (@BJP4India)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here