मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव खुंडेवाला स्थित पेंट व लुब्रिकेंट ऑयल फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई। वहां पड़े केमिकल के ड्रमों में धमाके होने लगे। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आग की लपटें धुएं के साथ 300 मीटर ऊपर तक उठने लगी। लगभग एक किमी दूर से भी आग की लपटें धुएं के साथ उठती दिखाई दी। आसपास के खेतों में खड़े पॉपुलर के पेड़ भी आग की लपटों से झुलस गए। इस आग से फैक्ट्री में पड़े केमिकल के ड्रम जलकर राख हो गए। दो ट्रक भी जल गए। ट्रक ड्राइवर राजस्थान के जिला बाड़मेर के गांव चोहटा निवासी गोगाराम के पैर झुलस गए। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह फैक्ट्री फार्म हाउस की आड़ में चल रही थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के थाना छप्पर के खुंडेवाला में केमिकल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री के अंदर खड़े केमिकल से भरे दो ट्रकों में आग लग गई। इससे दोनों ट्रक जल गए। वहीं केमिकल भरा होने के कारण धमाकों के बाद ड्रम हवा में उड़ते देखे गए। आग इतनी भी भयंकर थी कि 10 किलोमीटर दूर से भी आसमान में आग की लपटें व काला धुआं दिखाई दे रहा था। आसपास के घरों में खिड़कियों पर लगा कांच धमाकों के कारण टूट गए। वहीं आसपास की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने से केमिकल का ट्रक लेकर आए ड्राइवर के दोनों पांव भी झुलस गए। दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना छप्पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं खुंडेवाला गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री संचालक ने खुद ही आग लगाई है। उन्होंने फैक्ट्री संचालकों को मौके से भागते हुए देखा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें