हरियाणा : रिश्वत लेने के आरोप में IAS अधिकारी गिरफ्तार

0
36

हरियाणा के गुरुग्राम से एक IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये गिरफ्तारी फरीदाबाद पुलिस ने की है। अधिकारी पर आरोप है कि सोनीपत में निगम कमिश्नर रहते हुए उन्होंने रिश्वत ली थी। धर्मेंद्र सिंह पर करीबन एक करोड़ 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। फरीदाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तारी से पहले आईएएस धर्मेंद्र सिंह दिल्ली के हरियाणा भवन में नियुक्त थे।

मीडिया सूत्रों की माने तो, एसआईटी ने भ्रष्टचार मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी पर ठेकेदार से लगभग 1.11 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा भवन में रजिडेंट्स कमिश्नर तैनात आइएएस धर्मेंद सिंह को गुरुग्राम में उनके घर से गिरफ्तार किया है। नई दिल्ली के रणजीत नगर के रहने वाले ललित मित्तल ने उनके खिलाफ साल 2022 में शिकायत दी थी। इस पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here