हरियाणा: रेवाड़ी के गेस्ट हाउस में मिली दो लाशें, हैदराबाद से ऑडिट करने आए थे इंजीनियर

0
24
हरियाणा: रेवाड़ी के गेस्ट हाउस में मिली दो लाशें, हैदराबाद से ऑडिट करने आए थे इंजीनियर
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के बस स्टैंड के पास खुले एक रायल गेस्ट हाउस के कमरे में 22 दिसंबर से रुके हैदराबाद स्थित एक्सेल रबड़ कंपनी के दो इंजीनियर संदिग्ध हालत में मृत मिले हैं। दोनों कंपनी के प्लांट में क्वालिटी विंग में तैनात थे। वे राजस्थान के भिवाड़ी स्थित टायर बनाने वाली कंपनी के प्लांट में ऑडिट के लिए आए थे। पुलिस के मुताबिक यह कंपनी एक्सेल की सहयोगी कंपनी है। दोनों दो दिन प्लांट में आए और वहां से लौटकर गेस्ट हाउस में ही रुक रहे थे। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे उनकी मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाने से बताई जा रहा है। पुलिस धारूहेड़ा थाना पुलिस यह जांच कर रही है कि दोनों ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उन्हें जहरीला पदार्थ खाने में दे दिया। दोनों खाना बाहर से खाकर कमरे में सोने के लिए आते थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शवों की पहचान आंध्रप्रदेश के राजीव गांधी नगर बीच पल्ली के रहने वाले कदारू किशन व चिन्नी सिम्हा चलम के रूप में हुई मंगलवार को भी कंपनी जाने के बाद रात करीब नौ बजे गेस्ट हाउस पहुंवे थे। बुधवार की सुबह 11 बजे तक दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने आवाज दी, लेकिन कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर गेस्ट हाउस के संचालक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के सेक्टर छह थाना से पुलिस कर्मी कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर गए तो दोनों कर्मचारी मृत अवस्था में पड़े गए थे। उनके मुंह से झाग निकल कर बिस्तर पर फैला हुआ था। कमरा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस पहले आत्महत्या ही मान रही थी, लेकिन अब हत्या के पहले से भी जांच कर रही है। पुलिस टीम यह पता कर रही है दोनों इंजीनियर दो दिन कहां और किसके साथ थे। यह भी संभावना जताई जा रही कि दोनों ने बाहर खाना खाया हो और उसमें ही किसी ने जहरीला पदार्थ मिला दिया होगा, कमरे से कोल ड्रिंक की खाली बोतल मिली है। जिसे कब्जे में ले लिया गया। सूचना पाकर फोरेंसिक टीम ने कमरे में आकर जांच कर कमरे को बंद करा दिया। थाना प्रभारी संंजय सिंह ने बताया कि मृतकों के उनके पास मिले मोबाइल के माध्यम स्वजन से संपर्क कर सूचना दी। स्वजन के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here