Home Top News हरियाणा : सुबह साढ़े चार बजे शुरू हुआ पुलिस का ‘ऑपरेशन
रेवाड़ी पुलिस का ऑपरेशन ‘प्रहार’ पूरी तरह गुप्त रखा गया था। मीडिया की माने तो, शुक्रवार की सुबह करीबन साढ़े 4 बजे पुलिस ने मोर्चा संभाला और इसके बाद एक साथ सभी ठिकानों पर रेड की। कार्रवाई के दौरान सादी वर्दी में सैकड़ों पुलिस जवान गाड़ियों में सवार होकर अपराध जगत से जुड़े लोगों के घरों में दबिश देने पहुंचे। संगठित अपराध और गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत शुक्रवार की अलसुबह रेवाड़ी जिले में पुलिस की ओर से 15 से ज्यादा स्थानों पर गैंगस्टर्स, उनके गुर्गो और पनाह देने वाले लोगों के ठिकानों पर छापामारी की गई। इस छापेमारी में 300 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारियों शामिल रहे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस का आपरेशन प्रहार पूरी तरह गुप्त रखा गया था। शुक्रवार की करीबन 4 बजे जिले की फोर्स को एकत्रित किया गया था। सभी डीएसपी को अभियान का नेतृत्व सौंपा गया था। सुबह साढ़े 4 बजे पुलिस ने चिन्हित अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। शहर के मोहल्ला संघी का बास, वाल्मीकि बस्ती, नई आबादी, गुर्जरवाड़ा, मोहल्ला बास सिताबराय, धारूहेड़ा चुंगी, सत्ती कॉलोनी व राजीव नगर सहित जिले के अन्य हिस्सों में भी छापेमारी की गई है। शहर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी व दबिश को देख कर लोग किसी अनहोनी की आशंका के चलते दहशत में आ गए। बाद में पता लगा कि पुलिस अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ऑपरेशन प्रहार में 300 से अधिक पुलिस के जवान शामिल रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें