हरियाणा: सोनीपत में हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटर ढेर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस का बड़ा एनकाउंटर

0
42
हरियाणा: सोनीपत में हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटर ढेर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस का बड़ा एनकाउंटर
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और सोनीपत एसटीएफ की टीम ने खरखौदा के गांव छिन्नौली में शुक्रवार की रात पौने नौ बजे भाऊ गैंग के तीन कुख्यात शूटरों को मार गिराया। तीनों शूटर गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, हिसार में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग और मुरथल के गुलशन ढाबे पर शराब कारोबारी सुंदर की हत्या में शामिल थे। मुठभेड़ में तीनों शूटरों की मौत हो गई। वहीं बदमाशों की गोली लगने से दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई अमित कुमार भी घायल हो गए। तीनों शूटरों पर लाखों रुपये का इनाम था और तीनों पर 50 के करीब मुकदमे दर्ज थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट में हुई हत्या में शामिल एक शूटर को सोनीपत में पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम शुक्रवार को सोनीपत में तीन गैंगस्टर्स को मार गिराया है, जिनमें से एक बर्गर किंग शूटआउट का शूटर भी था। मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह हरियाणा में कई बिजनेसमैन से लाखों रुपये की रंगदारी लेता था। टीम ने मुठभेड़ की जगह से पांच पिस्तौलें भी बरामद की हैं। हरियाणा पुलिस ने तीनों गैंगस्टर्स तक पहुंचने के लिए उन पर कई लाख रुपये का इनाम भी रखा था। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों गैंगस्टर अमेरिका में बैठे वांटेड क्रिमिनल हिमांशु भाऊ के आदमी थे। हिमांशु भाई वही गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here