हिसार में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर थाना के हेड कांस्टेबल राकेश को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले हिमाचल के एक दंपती ने हिसार निवासी सुरेश की कर को बुक किया था जिसमें आरोपियों ने दंपती के साथ मारपीट की। जिसके बाद दंपती ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुरेश से केस में से नाम हटवाने के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की। जिसकी जानकारी सुरेश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी।
मीडिया की माने तो, इसके बाद ACB ने एक टीम का गठन किया। ACB के अनुसार सुरेश ने हेड कांस्टेबल राकेश को अपने घर बुलाया और कहा कि फिलहाल 10 हजार लेकर आया है बाकी के पैसे बाद में दे देगा। इसी बीच टीम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान राकेश ने भागने की कोशिश की तो टीम ने उसको दबोच लिया। हेड कांस्टेबल की ऑडियो भी ACB के पास सबूत के तौर पर मौजूद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें