हरियाणा के बहादुरगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से क्रूजर गाड़ी टकरा गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात से आये परिवार की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे में 11 घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पहले इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। हादसा बहादुरगढ़ के जाखोदा गांव के पास स्थित फ्लाईओवर के पास हुआ है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें