हरियाणा के पानीपत शहर में पुलिस ने एक ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज करवा कर पीड़ित से ढाई लाख रुपए मांगे थे। आरोपी इस मामले में समझौते व शपथपत्र देने के नाम पर ढाई लाख रुपये की मांग कर रहा था। जिनमें से एक लाख रुपये आरोपी पहले ले चुका था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोबारा एक लाख रुपये मांगे तो पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पूरे मामले का जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
मीडिया की माने तो, पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कमल कुमार ने कहा कि गांव नोहरा, तहसील मतलौडा का रहने वाला है। वह एक विभाग में सरकारी कर्मचारी है। उसके खिलाफ शक्ति नगर के रहने वाले अमित रंगा ने SC/ST का केस दर्ज करवाया हुआ था। इसके बाद अमित उससे मुकदमे में फैसला करने और शपथपत्र देने के बारे में 2 लाख 50 हजार रुपए मांग रहा है। जिसको 5 नवंबर को 1 लाख रुपए दिए थे। जिसका उसने स्टिंग ऑपरेशन किया है। अब 1 लाख रुपए 7 नवंबर को फिर से मॉडल टाउन में देने का फिक्स हुआ है। अमित रंगा पैसे लेकर शपथपत्र देने के लिए व पैसे लेने के लिए मॉडल टाउन में आएगा। जब वह निर्धारित समय पर पैसे लेने आया तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें