कई राज्यों में भाजपा विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है। अब आज मंगलवार को तमिलनाडु के चेन्नई में विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई। मीडिया की माने तो, इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चेन्नई में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चेन्नई में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा कि, “अगर भारत का विकास करना है तो भारत के हर राज्य का विकास करना होगा। विकसित तमिलनाडु ही विकसित भारत बनाएगा। PM मोदी भारत के सभी हिस्सों के लोगों को नज़दीक लाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए हम तमिल काशी संगमम करते हैं।”
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा तमिलनाडु में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पोंगल की शुभकामनाएं दी और कहा, “तमिलनाडु के सभी भाइयों और बहनों को पोंगल की शुभकामनाएं। हम 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस भी मना रहे हैं। मुझे यकीन है कि तमिलनाडु प्रगति करेगा, देश प्रगति करेगा। विकसित भारत का मतलब विकसित तमिलनाडु होगा।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें