हजारों हवाई यात्रियों को आज सौगात मिलने वाली है। अकासा एयरलाइंस की साप्ताहिक फ्लाइट ग्वालियर-अहमदाबाद आज शुरू होगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अकासा एयरलाइंस फ्लाइट का केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह वर्चुअल उदघाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना से वर्चुअल शामिल होंगे। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।
बता दें कि अकासा एयरलाइंस की साप्ताहिक फ्लाइट होगी जिसमें ग्वालियर से अहमदाबाद का सफर डेढ़ घंटे में तय होगा और अहमदाबाद से ग्वालियर का सफर एक घंटे 50 मिनट में तय होगा। इसके समय सारणी की बात करें तो ग्वालियर से दोपहर 1:20 बजे रवाना होकर 2:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और अहमदाबाद से सुबह 10:55 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 पर ग्वालियर आएगी। इसके साथ ही ग्वालियर से अहमदाबाद का शुरुआती किराया 4389 रुपए होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें