हवाई सफर में नए युग की शुरूआत, बिजली से चलने वाले विमान का हुआ सफल परीक्षण

0
214

पूरी तरह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान एलिस ने अपनी पहली उड़ान पूरी कर ली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, ग्रांट काउंटी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार सुबह लगभग 7:10 बजे इस विमान ने उड़ान भरी और 3500 फुट की ऊंचाई पर आठ मिनट तक उड़ा। मीडिया में आई खबर के अनुसार, युनाइटेड स्टेट्स के वाशिंगटन शहर में स्थित ग्रांट काउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार को एविएशन इंडस्ट्री में ऐतिहासिक कदम लिया गया। ग्रांट काउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार सुबह 7:10 बजे पूरी तरह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान एलिस का सफल परीक्षण हुआ। दुनिया के पहले पूर्ण रूप से विद्युतिकृत विमान एलिस ने बृहस्पतिवार सुबह 7:10 बजे उड़ान भरी। एविएशन एयरक्राफ्ट जिसने इस हवाई जहाज का निर्माण किया है ने दावा किया है कि यह 260 नॉट्स तक की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। मीडिया की माने तो, एविएशन के अध्यक्ष और सीईओ ग्रेगरी डेविस ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुये कहा कि आज हम हवाई सफर के नए युग की ओर चल पड़े हैं। हमने एलिस की अविस्मरणीय पहली उड़ान के साथ आकाश को सफलतापूर्वक विद्युतीकृत कर दिया है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस विमान को एविएशन एयरक्राफ्ट ने तैयार किया है। इस खास विमान को उन हवाई अड्डों से संचालित किया जा सकता है जिन्हें शोर और प्रतिबंधित संचालन घंटों के कारण फिलहाल वाणिज्यिक उड़ानों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। लोग अब सस्ती, स्वच्छ और टिकाऊ नागरिक उड़ानें देख सकेंगे। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विमान को तीन मॉडलों में पेश किया गया है। पहला 9 सीटर यात्री विमान, 6 सीटर एग्जीक्यूटिव केबिन और ई कार्गो। यात्री विमान 1134 किलो तो ई कार्गो विमान 1179 किलो अधिकतम भार के साथ उड़ने में सक्षम है।

Image Source : प्रतीकात्मक तस्वीर (आभार : सोशल मीडिया)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here