हवा का रुख बदलने से बढ़ी धूप में चुभन, रतलाम में 33 डिग्री पार

0
8

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हवा का रुख बदलने के कारण अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है। नए पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद ही तापमान में कुछ कमी आ सकती है। उधर शनिवार को रात का सबसे कम 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा।

मंडला सहित तीन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। दिन का सबसे अधिक 33.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रतलाम में रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब एवं उससे लगे पाकिस्तान पर प्रेरित चक्रवात बन गया है।

उत्तर भारत में दिल्ली पर जेट स्ट्रीम (12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ 240 से 259 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा का चलना) मौजूद है। हवा का रुख दक्षिण-पूर्वी एवं दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से दिन एवं रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अभी तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here