हाउसिंग बोर्ड के EE को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

0
207

छिंदवाड़ा – म प्र के छिंदवाड़ा में MP हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने ११००० रु की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार ४ मार्च को रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्यवाही से पूरे विभाग में हलचल मच गई है। इस सम्बन्ध में लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ४६ वर्ष निवासी एमराल्ड सिटी भोपाल ने जबलपुर लोकायुक्त SP संजय साहू से शिकायत की थी की छिंदवाड़ा हाउसिंग बोर्ड के EE राहुल मेश्राम उनका बिल (२.८० लाख) पास करने के लिए ४% की रिश्वत मांग रहे हैं। इस शिकायत पर SP संजय साहू ने एक टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए और सुनयोजित तरीके से टीम ने छिंदवाड़ा पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड के EE को ११ हज़ार रु की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here