मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर के वैशाली थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान वैशाली रेलवे स्टेशन के निकट से लूट हत्या मुथुट फाइनेंस सोना लूट बैंक लूट समेत अन्य कांडों में शामिल अंतरजिला कुख्यात दो बदमाश को देसी पिस्तौल कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक देशी पिस्तौल दो कारतूस बरामद किया। बदमाश रंजीत कुमार ठाकुर मुजफ्फरपुर में 2019 में मुथुट फाइनेंस सोना लूट, सराय थाना क्षेत्र में एटीएम गार्ड की हत्या,नगर थाना क्षेत्र में नीलम ज्वेलर्स में लूट हत्या समेत अन्य मामलों में शामिल हैं। मुरारी कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक लूट कांड एवं पटना के अगम कुआं में घटना में शामिल हैं। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि कुख्यात एवं वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में को समय करीब 09:10 बजे वैशाली थाना पुलिस द्वारा गश्ती के क्रम में वैशाली रेलवे स्टेशन के पास वैशाली ब्लॉक के तरफ से एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति आ रहे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जो पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाईकिल पीछे धुमाकर भागने लगे, भागते हुए दोनो व्यक्ति एक रंजीत कुमार ठाकुर, मुरारी कुमार को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में रंजीत कुमार ठाकुर के पास कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी पिस्टल जिसे अनलोड करने पर एक जिन्दा कारतूस व मुरारी कुमार के जेब से एक कारतूस एवं एक सुजुकी मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाईकिल के संबंध वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो उसके द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया एवं न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी रंजीत कुमार ठाकुर एवं मुरारी कुमार लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट का कुख्यात अपराधी है, जिसपर पूर्व से कई मामले दर्ज है। जो वैशाली थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। इस संदर्भ में वैशाली थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। रंजीत कुमार ठाकुर नगर थाना कांड संख्या 23/24 में वांछित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार,डीआईयू के ओपी राय,एस आई हर्षवर्धन राज समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें