हाथरस मार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे के लगभग एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से लगभग 6 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई एवं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी कावड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल हुए दो कावड़ियों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक की चपेट में आने से करीब 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। ये कांवड़िये ग्वालियर जा रहे थे। इस हादसे पर अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, हाथरस राजीव कृष्ण का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की मौत हुई है और एक की हालत नाजुक है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा।’