शिमला : आरडी धीमान हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से यह पद खाली चल रहा था और मौजूदा मुख्य सचिव आरडी धीमान अगले मुख्य सूचना आयुक्त होंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है। मीडिया की माने तो मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मंगलवार सुबह पीटरहॉफ में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, धीमान मुख्य सचिव के पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले कुछ महीनों से खाली चल रहा है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सूचना का अधिकार अधिनियम(आरटीआई) के तहत आने वाली अपीलों को सुनता है। मुख्य सूचना आयुक्त को लेकर जल्द अधिसूचना जारी होगी।
Image Source : Punjab Kesari
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #RDDhiman #Shimla #HimachalPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे