हिमाचल के किन्नौर में बादल फटने से भारी तबाही, मलबे में दबी गाड़ियां

0
204

किन्नौर के शलखर पंचायत में सोमवार शाम बादल फटने के बाद आठ नालों में बाढ़ आ गई। इससे पंचायत में अफरा-तफरी मच गई है। बाढ़ के कारण कई वाहन मलबे में दब गए हैं और कई घरों में मलबा और पानी भी भर गया है। आवागमन के रास्ते बंद होने के कारण क्षेत्र के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में भी असमर्थ हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफत का ये सैलाब काफी डराने वाला था। तस्वीरें इतनी खतरनाक थीं कि, कोई भी देखकर घबराया जाए। पहाड़ी से नीचे की तरफ तेजी से आता ये सैलाब जिस रास्ते से गुजरा वहां से सब कुछ बहाकर अपने साथ ले गया। हिमाचल के किन्नौर के शलखर गांव में सोमवार को बादल फटने से सैलाब आ गया। बादल फटने के बाद पहाड़ी के ऊपर से सैलाब जब नीचे पहुंचा तो और विकराल हो गया। सैलाब के प्रवाह की आवाज डराने वाली है। किन्नौर के शलखर में बादल फटने के बाद जो सैलाब आया उससे नदी नाले सब उफान पर आ गए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here