हिमाचल के धर्मशाला में 10 साल बाद आज खेला जायेगा IPL मैच

0
176

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 साल बाद आज बुधवार को IPL मैच खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 19 हजार दर्शको की है। पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ टकराएगी। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब की टीम को हर हाल में जीतना होगा। शिखर की कप्तानी में पंजाब और वार्नर की अगवाई में दिल्ली कैपिटल की टीम मैदान में उतरेगी। 10 साल बाद होने वाले IPL मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसशन प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैच से पहले बारिश के देवता इंद्रुनाग के दरबार में एसोसिएशन प्रबंधन ने माथा टेका, ताकि मैच के दौरान मौसम साफ रहे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, IPL अध्यक्ष अरुण धूमल भी यहां मैच देखने आएंगे। मैच से पहले मंगलवार को दोनों ही टीमों ने अभ्यास वर्ग के दौरान जमकर पसीना बहाया। स्टेडियम सज चुका है। मैदान के चारों ओर हार्डिंग और एलईडी लगाई जा चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में 1,200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here