मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत से लेकर दोसडक़ा और एनआईटी हमीरपुर में होने वाले उनके कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति सुबह करीब 11:20 बजे एनआईटी हेलिपैड पर उतरेंगे और उसके तुरंत बाद दोसडक़ा के पुलिस ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। जगदीप धनखड़ पुलिस ग्राउंड में ‘एक से श्रेष्ठ’ के 500वें केंद्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान वह विद्यार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे। दोपहर करीब 2 बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के सभागार में ‘विकसित भारत-2027 में युवाओं की भूमिका’ विषय पर एनआईटी और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ मौजूद रहेंगी। बताया जा रहा है कि उनका सुजानपुर उपमंडल की दाड़ला पंचायत में बने शिवधाम को देखने का कार्यक्रम है। पुलिस लाइन दोसडक़ा में कार्यक्रम के बाद वे सीधे शिवधाम देखने जाएंगी। उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ सुजानपुर के एक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगी। शाम को करीब चार बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली लौट जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें