मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बठाहड़ से कुल्लू की ओर जा रही एक निजी बस गाड वैली नंबर- एचपी 49ए-7074 बाड़ीरोपा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिसमें करीब 25 यात्रियों को चोटें आई है। यह बस बठाहड़ से कुल्लू जा रही थी। जैसे ही यह बस गुशैणी से आगे बाड़ीरोपा के नामक स्थान के पास पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क से नीचे खेतों में उतर गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जबकि करीब आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिसमें कुछ महिलाएं और कॉलेज की छात्र-छात्राएं भी बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुंरत बंजार अस्पताल भेजा गया। जहां से एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यदर्शी के अनुसार हादसे का कारण बस का पट्टा टूटना के कारण बताया गया है। बंजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की छानबीन की जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निजी बस संचालकों को अपने वाहनों की समय-समय पर तकनीकी जांच कराने की सलाह दी जाए, और सड़कों की दुर्दशा को भी सुधारा जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें