हिमाचल प्रदेश: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप आज से, रोमांच के महाकुंभ में 32 देशों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

0
24
हिमाचल प्रदेश: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप आज से, रोमांच के महाकुंभ में 32 देशों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की बीड़ बिलिंग घाटी में शनिवार से रोमांच का महाकुंभ शुरू होगा। यहां दूसरी बार पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप दो से नौ नवंबर तक चलेगा। प्रारंभ शनिवार को दिन में 11 बजे टेक आफ साइट बिलिंग में हवन यज्ञ के बाद हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली करेंगे। आयोजन में 32 देशों के 100 के करीब प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। शनिवार सुबह प्रतिभागियों की अंतिम सूची जारी होगी। इसके बाद बिलिंग के आकाश से प्रतिभागियों को हरी झंडी देकर निर्धारित टास्क के लिए भेजा जाएगा। पहले दिन केवल ट्रायल टास्क होगा। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (बीपीए) के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि 2015 के बाद बिलिंग में दूसरी बार वर्ल्ड कप होने जा रहा है। भारत में केवल बिलिंग में ही पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के पदाधिकारी बीड़ पहुंच गए हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन उड़ान के लिए एक टास्क दिया जाएगा। इसकी दूरी 50 से 130 किलोमीटर तक हो सकती है। प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए बचाव व सुरक्षा टीमें मौजूद रहेंगी। इसके अलावा इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध है। शनिवार सायं लैंडिंग साइट में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। वर्ल्ड कप को पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन (पीडब्ल्यूसीए) की मान्यता है और फेडरेशन एरोनोटिक इंटरनेशनल (एफएआई) ने इसे कैटेगरी दो इवेंट का दर्जा दिया है। एयरो क्लब आफ इंडिया ने भी इसे मान्यता दी है। वर्ल्ड कप में यूएसए, यूके, चीन, भारत, रूस, नीदरलैंड, कोरिया, मलेशिया, ब्राजील, सिंगापुर, फ्रांस, वियतनाम, कजाकिस्तान, पोलैंड, ईरान, हंगरी, ताइपे, नेपाल, इजरायल व बांग्लादेश समेत अन्य देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। दर्शकों के लिए हवाई रोमांचक खेल से जुड़े कई करतब, मैराथन व साइकिलिंग का भी आयोजन होगा। वर्ल्ड कप के सेफ्टी डायरेक्टर सुरेश ठाकुर व हेडक्वार्टर इंचार्ज बीपीए प्रवीण ठाकुर ने बताया कि आयोजन के दौरान बीड़ बिलिंग में दो हेलीकाप्टर तैनात रहेंगे। साथ ही एंबुलेंस से लेकर बरोट, मंडी, जोगेंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, धर्मशाला, मैक्लोडगंज व शाहपुर तक ग्राउंड रेस्क्यू टीमें भी तैनात रहेंगी। किसी भी घटना की स्थिति में चिकित्सक और एंबुलेंस की टीम भी हर समय तैयार रहेगी। बीड़ बिलिंग घाटी 1980 में हैंगग्लाइडिंग के कारण अस्तित्व में आई थी। वर्ष 1992 से यहां पैराग्लाइडिंग होती आ रही है। यहां हैंगग्लाइडिंग और पैराग्लाइडिंग की कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रस्तर की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में लाखों रुपये के नकद पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे। ओवरआल कैटेगरी में पहले स्थान पर आने वाले को दो लाख, दूसरे पर डेढ़ लाख रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपये ट्राफी के साथ दिए जाएंगे। महिला कैटेगरी में पहले स्थान पर एक लाख, दूसरे में 75 हजार व तीसरे स्थान पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 11 सांत्वना पुरस्कार होंगे। इसके अलावा इंडियन कैटेगरी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here