हिमाचल प्रदेश: मनाली के जगतसुख गांव में फटा बादल, मौसम विभाग ने बारिश का जारी किया अलर्ट

0
70

मनाली के जगतसुख गांव में रात को बादल फट गया। मीडिया की माने तो, इसके बाद नाले से सड़क पर मलबा आ गया, जो सड़क तक पहुंच गया। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। उधर मौसम विभाग ने चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को राहत के आसार नहीं है।  प्रदेश में आगामी चार दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के मनाली जिले के जगतसुख गांव में रात को बादल फट गया। इसके बाद साथ लगते नाले से सड़क पर मलबा आ गया, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गईं और 6 के करीब गाड़ियों को मलबे से नुकसान पहुंचा। वहीं रात में इतना मलबा और बाढ़ देख लोग दहशत में आ गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 24 जुलाई तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी कर रखा है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है, जिससे नदी नालों में बाढ़ जैसी स्थिति पनप सकती है। इसे देखते हुए जनता से सावधानी बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग ने कहा कि आगामी 26 जुलाई तक बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में खराब मौसम और सड़कों की दयनीय हालत को देखते हुए कई सब डिवीजन में स्कूल 22 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। आनी, निचार, सांगला, ठियोग, जुब्बल-कोटखाई, कुमारसैन, रोहड़ू इत्यादि क्षेत्रों में मानसून ब्रेक तीसरी बार बढ़ाई गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here