मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून की पहली ही बारिश ने हिमाचल की राजधानी शिमला में भारी तबाही मचाई है। देर रात शिमला में जोरदार बारिश हुई। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश की वजह से मलबा सड़कों पर आ गया। इसके चलते कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गई। यही नहीं, कई जगह मलबा सड़क पर आ जाने की वजह से ट्रैफिक भी बाधित हुआ। कांगड़ा, सिरमौर और चंबा में भी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है। शिमला के चमियाना इलाके में भी तबाही का मंजर देखने के लिए मिला। यहां मलबे में तीन गाड़ियां दब गई। गाड़ी मालिक खुद ही अपनी गाड़ियों के आसपास मलबा हटाते हुए दिखाई दिए। बारिश की वजह से लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। शिमला के मल्याणा इलाके में भी बारिश की वजह से चट्टानें टूट कर गाड़ियों पर आ गिरी। इसकी वजह से भी करीब छह गाड़ियों को नुकसान हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश करते ही तबाही मचाई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले देरी से पहुंचे मानसून की पहली ही बारिश से शिमला में जगह-जगह भूस्खलन, मलबा आने से व्यापक नुकसान हुआ है।शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्ठाकुफर, मिनी कुफ्टाधार सहित अन्य स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। चमियाना में नाले के पास खड़ी तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं। वहीं मल्याणा में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क किनारे पार्क चार गाड़ियों पर गिर गईं। इससे दो गाड़ियां चकनाचूर हो गईं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें