हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित मार्केट सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। मीडिया की माने तो, इस भर्ती परीक्षा में आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद का बड़ा बेटा नितिन आजाद मेरिट सूची में पांचवें रैंक पर था। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के विशेष जांच दल ने पेपर लीक मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मंगलवार को उमा आजाद, उसके बेटे नितिन आजाद और पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र समेत तीन लोगों के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज की है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मार्केटिंग सुपरवाइजर पोस्ट कोड 977 के तहत हुई लिखित परीक्षा और मार्केटिंग सुपरवाइजर के 12 पदों के लिए लिखित परीक्षा के पेपर लीक केस में कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद व उसके बेटे नितिन आजाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। भंग कर्मचारी चयन आयोग में जांच करते हुए विजिलेंस टीम ने 11वां मामला दर्ज किया है। आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के बेटे नितिन आजाद ने मार्केटिंग सुपरवाइजर के पद के लिए लिखित परीक्षा पास की थी और सभी अभ्यार्थियों में टॉप पर रहा था। आयोग की ओर से लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था और इसकी मेरिट लिस्ट भी तैयार कर ली गई थी। मीडिया सूत्रों की मोन तो, आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर जमानत पर हैं और निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद व उसका बेटा नितिन आजाद न्यायिक हिरासत में है। पेपर लीक के अधिकांश मामलों में पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, उमा आजाद व नितिन आजाद ही मुख्य आरोपित हैं। इन पर पेपर लीक कर लाखों रुपये के धन का गोरखधंधा चलाने का आरोप है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें