मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमपात के कारण बंद अटल टनल रोहतांग तीन दिन बाद पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है। मनाली-केलंग और केलंग-उदयपुर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है। मौसम विभाग ने आठ से 12 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। इससे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हिमपात व वर्षा की संभावना है। अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रदेश में बीते दिनों हुई वर्षा और हिमपात से कृषि और बागवानी को संजीवनी अवश्य मिली है, लेकिन अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रही जबकि शिमला में हल्के बादल छाए। ऊना, बिलासपुर व मंडी जिलों में शीतलहर चली। न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में -12.2, केलंग में -11.4, ताबो में -11, कल्पा में -3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि मनाली में 4.6, शिमला में चार, धर्मशाला, सुंदरनगर, नाहन में तीन डिग्री वृद्धि दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान ऊना में 26.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह पड़ी धुंध की वजह से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन 25 मिनट की देरी से सात बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वंदे भारत दिल्ली से सुबह 5:50 बजे चली और 14 मिनट की देरी से 10:48 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कालका-शिमला रेल ट्रैक पर सभी रेलगाड़ियां निर्धारित समय से चलीं। भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एयर इंडिया एयरलाइंस ने उड़ान भरी। मौसम में बदलाव का असर इस बार शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में भी देखने को मिला है। इस बार 12 दिन पहले स्केटिंग का सीजन खत्म हो गया है। इस साल स्केटिंग के पूरे 34 सेशन ही हो पाए हैं। रिंक में दिन व शाम के समय स्केटिंग होती है, लेकिन इस बार शाम के समय स्केटिंग के ज्यादा सेशन नहीं हो पाए हैं। दिन में तापमान अधिक होने के कारण रिंक में जमी हुई बर्फ भी पिघलना शुरू हो गई है। रिंक के 30 प्रतिशत भाग में ही बर्फ रह गई है। इसके अलावा रिंक की सारी बर्फ पिघल गई है। हर साल रिंक में 20 फरवरी तक स्केटिंग के सेशन होते थे, लेकिन इस बार फरवरी के पहले सप्ताह में ही स्केटिंग के सेशन बंद हो गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें