मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार फरवरी को दोपहर बाद कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंगनाला व डलहौजी में हिमपात और कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर व कुल्लू में वर्षा की संभावना है। पांच फरवरी को दोपहर तक हिमपात व वर्षा का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। सोमवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। ऊना, मंडी व बिलासपुर में कोहरे और शीतलहर का प्रभाव रहा। मंगलवार को भी यहां पर कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में -9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि शिमला में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, जो सामान्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल्पा में 2.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से 9.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। दिन में तेज गर्मी के कारण फलदार पौधों में फूल इस बार फरवरी के आरंभ में आ गए हैं। भुंतर हवाई अड्डे से सोमवार को एक ही उड़ान हुई। दिल्ली के लिए एयर इंडिया एयरलाइंस के जहाज ने उड़ान भरी। भुंतर हवाई अड्डे से दिल्ली, जयपुर, देहरादून व अमृतसर के लिए उड़ानें होती हैं। यहां से सप्ताह में दिल्ली के लिए लगातार उड़ाने होती हैं, जबकि अन्य उड़ानें एक-एक होती हैं। कालका से शिमला जाने वाले छह रेलगाड़ियां सोमवार को निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। सोमवार सुबह पंजाब में कोहरे के कारण दिल्ली से अंब-अंदौरा व दौलतपुर आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा व वंदे भारत निर्धारित समय से 22 मिनट देरी से पहुंची।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



