मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समूचा हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में है और सुबह-शाम हाड कंपाने ठंड पड़ रही है। हिमपात व वर्षा के बाद मंगलवार को धूप निकलने से ठंड से राहत मिली है। ऊना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। ऊना में सोमवार की रात इस वर्ष की सबसे ठंडी रही है। मौसम विभाग ने 11 दिसंबर को बिलासपुर, मंडी, ऊना व कांगड़ा में घना कोहरा छाने और शीतलहर की चेतावनी दी है। हालांकि प्रदेश में धूप खिली रहेगी। 12 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। प्रदेश में 15 स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया है। पांवटा साहिब को छोड़ बाकी स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम है। प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 18 सड़कें बंद हैं। कुल्लू के सेऊबाग में न्यूनतम तापमान में 5.5, सिरमौर के धौलाकुआं में 4.8, भुंतर में 4.3, बिलासपुर के बरठीं में 3.9, सोलन में 3.6 व मंडी में 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा ने अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर हिमाचल में हुए हिमपात के साथ अपनी कुछ पुरानी फोटो शेयर की हैं। उन्होंने तीन साल पहले लगाए पौधे की फोटो पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि हमें प्रकृति को कुछ वापस करना चाहिए। प्रीति जिंटा ने प्रकृति के प्रति प्रेम प्रकट करते हुए लिखा कि उन्होंने करीब तीन साल पहले देवदार का पौधा लगाया था। इसे बढ़ता देखकर बहुत खुशी हुई। पौधे पर गिरी बर्फ इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है। मीडिया की माने तो सबसे कम तापमान लाहुल स्पीति के ताबो में-12.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। कुकुमसेरी में -8.1, समधो में -7.9, कल्पा में -5.4, नारकंडा में -3.4, मनाली में -2.8, कुफरी में -2.2, रिकांगपिओ में -1.8, भरमौर में -1.7, बरठीं में -0.7, सोलन में -0.6 व पालमपुर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें