हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंडी पहुंचे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कई जगहों का उनके साथ दौरा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मंडी पहुंच गए हैं। इस दौरान दोनों ने पंचवक्त्र मंदिर में भरी गाद का जायजा लिया। वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार हिमाचल की जनता और यहां के सरकार के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से हरसंभव आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का आश्वासन दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, नड्डा बाढ़ग्रस्त मंडी और कुल्लू जिले का दौरा करने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे। केंद्र सरकार ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 13 टीमें यहां भेजी है। वायुसेना को भी राहत एवं बचाव कार्यों में लगाया है। जेपी नड्डा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ आज बाढ़ग्रस्त मंडी और कुल्लू जिले के दौरे पर हैं। वह बाढ़ प्रभावितों से मिल उनका कुशलक्षेम जानेंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल और संगठन मंत्री सिद्धार्थन भी साथ हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



