मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के बाद संभवत: देहरा पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहा है जहां मुख्यमंत्री का स्थायी कार्यालय होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम दिन में 11:30 बजे आरंभ होगा। यह कार्यालय मिनी सचिवालय की पहली मंजिल पर बनाया गया है। मुख्यमंत्री देहरा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। जुलाई में हुए उपचुनाव के बाद देहरा में खुलने वाला यह एक और बड़ा कार्यालय होगा। उपचुनाव में देहरा से मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर विधायक चुनी गई थीं। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह देहरा में मुख्यमंत्री कार्यालय खोलेंगे। लोगों को काम करवाने के लिए शिमला नहीं जाना पड़ेगा। यहां तैनात स्टाफ लोगों के काम निपटाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरा में एचआरटीसी कर्मशाला रोड पर एसपी ऑफिस खुलेगा। सरकार ने 28 अगस्त 2024 को देहरा में एसपी कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी की थी। फिलहाल पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन के पास देहरा का अतिरिक्त कार्यभार है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें