कुल्लू के आनी उपमंडल में दलाश-सोइधार सड़क पर एक बोलेरो कैंपर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए। दलाश-लूहरी सड़क पर दलाश से करीब 8 किमी पीछे ओवरी नामक स्थान पर कल एक बोलेरो कैम्पर HP35 -7325 गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में चार लोग सवार थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास और दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद गांव सोईधार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नरेश कुमार (33) पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार (30) पुत्र देवी सिंह गांव सोईधार को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया है।
मीडिया की माने तो, घायलों का रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी आनी पहुंचा दिए हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें