हिमाचल प्रदेश : 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा रंगे हाथ

0
205

हिमाचल प्रदेश के ऊना में पटवार सर्कल थानाकलां के पटवारी विनोद कुमार को विजिलेंस ने 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। मीडिया की माने तो, विजिलेंस को शिकायत की थी कि आरोपी पटवारी जमीन की तकसीम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार वर विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के पटवार सर्कल थानाकलां के पटवारी को विजिलैंस की टीम ने  6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलैंस की टीम ने आरोपी पटवारी को स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जमीन की तकसीम करवाने की एवज में पटवारी ने स्वर्ण सिंह से 6000 रुपए की रिश्वत मांगी। उसने पटवारी को 6000 रुपए देने का समय तय किया। इसके उपरांत स्वर्ण सिंह ने इस सारे मामले की जानकारी विजिलैंस की टीम ऊना को दी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine