शिमला: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शिमला की जुन्गा तहसील में बीते करीब 20 घंटों से हो रही मूसलधार वर्षा ने तबाही मचा दी है। भूस्खलन के चलते हादसों में तीन लोगों की मौत हो जो जाने की खबर है,
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने में सामान्य से 72 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। कह रहा है कि मौसम विभाग ने पहली से तीन सितंबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कांगड़ा, शिमला, मंडी, सोलन, हमीरपुर, सिरमौर, बिलासपुर जिले में पहली सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
प्रशासन ने निचले इलाकों में जलभराव, अचानक बाढ़ व भूस्खलन की चेतावनी दी है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग नदी-नालों के किनारे न जाएं, अनावश्यक यात्रा से बचें और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: Social Media