हिमाचल में मौसम को देखते हुए 3 हाईवे सहित 216 रोड हुए बंद

0
206

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनाली, लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी है। लाहौल स्पीति में दो दिन से रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते हिमाचल में 3 नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हैं। साथ ही कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित है। किन्नौर में पूह के पास एवलांच आने से नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं, मनाली लेह हाईवे भी बर्फबारी के चलते बंद है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार को रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, सोलंगनाला और अटल टनल बर्फबारी से लकदक हो गए। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को बारिश हुई। शुक्रवार को चंबा जिले के पांगी और लाहौल-स्पीति जिले में हिमस्खलन हुआ। वहीं, शिमला में शाम को झमाझम बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि हुई। उधर, चंबा के चुराह उपमंडल की चीह पंचायत में डबी पहाड़ के दरकने से मलोही गांव पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। शुक्रवार सुबह पहाड़ से उच्च पाठशाला चीह के भवन पर चट्टान गिर गई। इससे स्कूल का एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रदेश में शुक्रवार को 216 सड़कों पर यातायात बंद रहा, जबकि 250 ट्रांसफार्मर और 10 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं।

Image Source : News18 Hindi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here