हिमाचल प्रदेश इस बार की विधानसभा में पिछली बार से ज्यादा अमीर है। वहीं तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति एक अरब से भी ज्यादा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा पिछली विधानसभा के मुकाबले ज्यादा धनी होगी। यहाँ करोड़पति विधायकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। जबकि नई विधानसभा में दागियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। जीते उम्मीदवारों में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह पर सबसे ज्यादा 11 मामले दर्ज हैं। साथ ही भाजपा के लोकेंद्र कुमार पर भी 11 मामले चल रहे हैं।
मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, नई विधानसभा में 41 प्रतिशत से ज्यादा दागी होंगे। वहीं 2017 के मुकाबले दागियों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। पिछली विधानसभा में 19 यानी 28 प्रतिशत दागी थे। कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के लोकेंद्र कुमार पर सबसे ज्यादा 11-11 मामले दर्ज हैं। मीडिया की माने तो, नवनिर्वाचित विधायकों में 28 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यानीं, नई विधानसभा में 41 फीसदी से ज्यादा दागी हैं। मीडिया में आई खबर के आधार पर, 2017 के चुनाव में जीते उम्मीदवारों के मुकाबले इस बार दागियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछली विधानसभा में 19 यानी 28 फीसदी दागी थे। कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के लोकेंद्र कुमार पर सबसे ज्यादा 11-11 मामले दर्ज हैं। चुनाव जीते 28 दागियों में से 23 कांग्रेस के टिकट पर जीते हैं। वहीं, पांच भाजपा के टिकट पर जीते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें