हिमाचल प्रदेश में ठगी का अजीब-गजब मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठगी के शिकार हुए शख्स ने खुद ठगों के खाते में पैसे जमा करवाए। कई बार तो गूगल पे से पैसे ट्रांसफर किए। बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। कुल 72 लाख रुपये ठगी की बात सामने आई है। मीडिया की माने तो, चंबा के व्यक्ति से यह ठगी हुई है औऱ जालसाजों के चक्कर में फंसकर 72 लाख रुपये शख्स ने गंवाएं हैं। पीड़ित को फोन पर ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लगने का मैसेज और कॉल आई थी।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, हिमाचल में एक बार फिर से लॉटरी निकलने के नाम पर लाखों रुपए ठगे गए हैं। चंबा के रहने वाले एक व्यक्ति ने जालसाजों के जाल में फंसकर करीब 72 लाख रुपए गंवा दिए। इस मामले में साइबर थाना शिमला में केस दर्ज हुआ है। पुलिस के बार-बार जागरूक करने के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें