प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की है। मीडिया सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार, ED ने मुंजाल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है। ED को संदेह है कि पवन मुंजाल ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर्स में 3.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ED ने पवन मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम स्थिति आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर ये छापेमारी की है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने जून में ही हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। कंपनी के अंदर कॉरपोरेट गवर्नेंस के कथित उल्लंघनों को लेकर इस जांच के आदेश दिए गए थे इससे पहले डीआरआई ने भी पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को एयरपोर्ट पर पकड़ा था। उसके पास से असीमित मात्रा में विदेशी मुद्रा मिली थी। माना जा रहा है कि ED ने ये मामला डीआरआई से मिले इनपुट के आधार पर रजिस्टर किया है। इससे पहले कर चोरी के एक मामले में आयकर विभाग ने भी मार्च 2022 में हीरो मोटोकॉर्प पर छापा मारा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें