उप्र: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं। मथुरा में उनके सामने इस बार कांग्रेस से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह की दावेदारी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने रिजल्ट आने से पहले राधा रमण मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना भी की। खबर लिखे जाने तक हेमा मालिनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंदिर में जाने से पहले एक्ट्रेस ने वहां मौजूदा लोगों से बात की और हाथ हिलाकर शुक्रिया भी कहा। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी भी देखने को मिली। इस खास मौके पर ड्रीम गर्ल बनारसी साड़ी पहने नजर आई। बता दें, हेमा मालिनी 2004 में भाजपा में शामिल हुई थीं। साल 2019 में मथुरा लोकसभा सीट पर एक्ट्रेस को जीत मिली थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें