हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज IPL 2023 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। लखनऊ को जीत के लिए 183 रन बनाने होंगे। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खास नहीं रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर युद्धवीर सिंह चरक ने अभिषेक शर्मा को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया। शर्मा ने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौटे। उन्होंने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए।अपनी इस पारी में राहुल ने 4 चौके लगाए। त्रिपाठी और अनमोल के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई।इसके बाद 9वां ओवर अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने किया। उन्होंने 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज अनमोल प्रीत सिंह को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। अनमोल ने 27 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। 13वें ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम आउट हुए। मार्करम ने 20 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। 115 के स्कोर पर हैदराबाद 5 विकेट खो चुका था। हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद के बीच छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लासेन कैच आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए। समद 25 गेंदों पर 37 रन और भुवनेश्वर कुमार खाता खोले बिना ही नाबाद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें