डेविड गॉर्डन ग्रीन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ 6 अक्टूबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आपको एक खौफनाक दुनिया की झलक देखने को मिलती है। 50 साल पहले पूरी दुनिया में तहलका मचा देने वाली फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। मीडिया की माने तो, लोवीन फ्रैंचाइजी के प्रसिद्ध राइटर डेविड गॉर्डन ग्रीन ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है। द एक्सोरसिस्ट-बिलीवर में एलेन बर्स्टिन एक बार फिर से क्रिस मैकनील की भूमिका में नजर आएंगी।
सूत्रों से प्राप्त जानाकरी के अनुसार, वहीं अब ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ आज जियो सिनेमा पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित अभिनेत्री एलेन बर्स्टिन, जेनिफर नेटल्स और ऐन डाउड मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी दो बच्चियों, एंजेला और उसकी दोस्त पर आधारित है। स्कूल में पढ़ने वाली ये बच्चियां एक दिन जंगल में गायब हो जाती हैं और जब वापस आती हैं, तो अपनी याददाश्त खो चुकी होती हैं। दोनों बच्चियों के अंदर शैतानी आत्माएं प्रवेश कर चुकी होती हैं और उन्हें अपने वश में कर लेती हैं।
THE BODY AND THE BLOOD
Is the next chapter of the evil.#TheExorcistBeliever is streaming now, only on #JioCinema
Available in English, Hindi, Tamil & Telugu.#TheExorcistBelieverOnJioCinema #PeacockHubOnJioCinema pic.twitter.com/FawL3GPCud— JioCinema (@JioCinema) February 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें