50 साल पहले पूरी दुनिया में तहलका मचा देने वाली फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। मीडिया की माने तो, डेविड गॉर्डन ग्रीन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। वहीं फिल्म अब 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फिल्म में आपको एक खौफनाक दुनिया की झलक देखने को मिलती है। हैलोवीन फ्रैंचाइजी के प्रसिद्ध राइटर डेविड गॉर्डन ग्रीन ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है। द एक्सोरसिस्ट-बिलीवर में एलेन बर्स्टिन एक बार फिर से क्रिस मैकनील की भूमिका में नजर आएंगी।
सूत्रों से प्राप्त जानाकरी के अनुसार, इस फिल्म में अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित अभिनेत्री एलेन बर्स्टिन, जेनिफर नेटल्स और ऐन डाउड मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी दो बच्चियों, एंजेला और उसकी दोस्त पर आधारित है। स्कूल में पढ़ने वाली ये बच्चियां एक दिन जंगल में गायब हो जाती हैं और जब वापस आती हैं, तो अपनी याददाश्त खो चुकी होती हैं। दोनों बच्चियों के अंदर शैतानी आत्माएं प्रवेश कर चुकी होती हैं और उन्हें अपने वश में कर लेती हैं। बता दें कि ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें