भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसकी तारीखों की घोषणा कुछ ही समय पहले हुई हैं। यह फिल्म महोत्सव का 54वां संस्करण है, जिसका आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच गोवा में किया जाएगा। मीडिया की माने तो, हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को गोवा में भारत की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। माइकल को 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। अनुराग ठाकुर ने X (टि्वटर) पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महान हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।’ उन्होंने लिखा, ‘हमारे देश (भारत) के प्रति उनका गहरा प्रेम जगजाहिर है। हम दक्षिण एशिया के सबसे प्रमुख फिल्म महोत्सव में उनके साथ-साथ, उनकी पत्नी कैथरीन जेटा जोन्स और उनके बेटे का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।’

Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



